तालिबान आख़िर में हैं कौन?
BBC
दो दशक तक चले एक युद्ध में अमेरिकी महाशक्ति को छकाने के बाद तालिबान ने बड़े क्षेत्र पर कब्ज़ा करना शुरू कर दिया है और विदेशी सेना के बाहर निकलने के बाद क़ाबुल में सरकार को गिराने की धमकी भी दी है.
अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना ने तालिबान को साल 2001 में सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया था. लेकिन धीरे-धीरे ये समूह खुद को मज़बूत करता गया और अब एक बार फिर से इसका दबदबा देखने को मिल रहा है. क़रीब दो दशक बाद अमेरिका 11 सितंबर तक अफ़ग़ानिस्तान ने अपने सभी सैनिकों को हटाने की तैयार कर रहा है. जहां से अमेरिकी सैनिक हट रहे हैं, उन मिलिट्री पोस्ट, नगर, गांव और आस-पड़ोस के शहरों पर तालिबान का कब्ज़ा दिख रहा है. इसके चलते आशंका उभरने लगी है कि वे सरकार को अस्थिर कर सकते हैं.More Related News