![तालिबान असैन्य नागिरकों को 'सुरक्षित मार्ग' उपलब्ध कराने पर सहमत: व्हाइट हाउस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/17/c46858359247a668951b219f1b0962ed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
तालिबान असैन्य नागिरकों को 'सुरक्षित मार्ग' उपलब्ध कराने पर सहमत: व्हाइट हाउस
ABP News
अफगानिस्तान छोड़ने के वाले असैन्य नागरिकों को सुरक्षित मार्ग' उपलब्ध कराने पर सहमत तालिबान ने अपनी सहमती दे दी है. इसकी जानकारी अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने दी है.
वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मंगलवार को कहा कि तालिबान ने अफगानिस्तान छोड़ने के इच्छुक असैन्य नागरिकों को 'सुरक्षित मार्ग' उपलब्ध कराने पर सहमति जतायी है. हालांकि, अमेरिकी नागरिकों, अफगान सहयोगियों और अन्य असैन्य नागरिकों को पूरी तरह से अफगानिस्तान से बाहर निकालने की समयसीमा को लेकर तालिबान से कोई अंतिम बातचीत नहीं हुई है. विमानों के जरिए निकाले जाएंगे नागरिकMore Related News