तालिबान अमेरिका में मौजूद अफगान के मुद्रा भंडार तक नहीं पहुंच सकेगा : अमेरिकी अधिकारी
NDTV India
अमेरिकी प्रशासन के एक अधिकारी ने सोमवार को समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि तालिबान को अमेरिकी खातों में रखे गए किसी भी अफगानी मुद्रा भंडार तक पहुंच से वंचित कर दिया जाएगा. जब तालिबान के तेजी से कब्जे के बाद अमेरिकी सेना अफगानिस्तान की राजधानी को खाली कर रही थी, तब अधिकारी ने कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका में अफगान सरकार की कोई भी बैंक संपत्ति तालिबान को उपलब्ध नहीं कराई जाएगी. आईएमएफ के अनुसार, अप्रैल के अंत में केंद्रीय बैंक का सकल मुद्रा भंडार कुल 9.4 बिलियन डॉलर था.
अमेरिकी प्रशासन के एक अधिकारी ने सोमवार को समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि तालिबान को अमेरिकी खातों में रखे गए किसी भी अफगानी मुद्रा भंडार तक पहुंच से वंचित कर दिया जाएगा. जब तालिबान के तेजी से कब्जे के बाद अमेरिकी सेना अफगानिस्तान की राजधानी को खाली कर रही थी, तब अधिकारी ने कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका में अफगान सरकार की कोई भी बैंक संपत्ति तालिबान को उपलब्ध नहीं कराई जाएगी." आईएमएफ के अनुसार, अप्रैल के अंत में केंद्रीय बैंक का सकल मुद्रा भंडार कुल 9.4 बिलियन डॉलर था. लेकिन इस मामले से वाकिफ एक शख्स के मुताबिक, इनमें से ज्यादातर फंड अफगानिस्तान के बाहर रखे गए हैं. यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो रहा है कि अमेरिका में संपत्ति का कितना हिस्सा है.More Related News