![तालिबान अफ़ग़ानिस्तान में सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर बोला: पाकिस्तान उर्दू प्रेस रिव्यू](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/175D6/production/_120520759_068495716.jpg)
तालिबान अफ़ग़ानिस्तान में सरकार के शपथ ग्रहण समारोह पर बोला: पाकिस्तान उर्दू प्रेस रिव्यू
BBC
तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शहीन ने कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में वैश्विक नेताओं को बुलाना ज़रूरी था जिसके लिए फ़िलहाल समय कम है.
अफ़ग़ानिस्तान में सत्ता पर क़ब्ज़ा हासिल करने वाले तालिबान के प्रवक्ता ने कहा है कि मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह फ़िलहाल उनकी योजना का हिस्सा नहीं है. तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने एक बयान जारी कर कहा कि कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह की पहले योजना थी लेकिन फ़िलहाल इसे रोक दिया गया है. अख़बार जंग के अनुसार तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए ज़रूरी था कि दूसरे देश के नेताओं को बुलाया जाए, उनके प्रोटोकॉल का पालन किया जाए और इन सबके लिए और वक़्त की ज़रूरत थी. सुहैल शाहीन ने कहा कि दूसरी तरफ़ अफ़ग़ानिस्तान की जनता तक सेवाएं पहुँचाना भी बहुत ज़रूरी है, इसलिए तालिबान के शीर्ष नेतृत्व ने निर्णय लिया है कि फ़िलहाल मंत्रियों की घोषणा की जाए और वो किया जा चुका है और उनके शपथ ग्रहण समारोह को फ़िलहाल टाल दिया गया है. ये भी पढ़ें -More Related News