तालिबान अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भी घुस गए : AFP
NDTV India
Taliban की पहुंच से सिर्फ काबुल (Kabul) ही बाहर रह गया था. हालांकि समूह के प्रवक्ता ने कहा है कि उन्हें शहर के अंदर जाने से मना किया गया है. तालिबान लड़ाके जलालाबाद और मजार ए शरीफ जैसे शहरों पर भी कब्जा जमा चुके हैं.
तालिबान (Taliban ) लड़ाके अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Afghanistan capital Kabul) में भी घुस गए हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी एएफपी को दी है. कट्टरपंथी समूह पहले ही अफगानिस्तान के ज्यादातर शहरों और प्रांतों पर कब्जा जमाकर अपना वर्चस्व कायम कर चुका है. सिर्फ काबुल ही उसकी पहुंच से बाहर रह गया था. हालांकि समूह के प्रवक्ता ने कहा है कि उन्हें शहर के अंदर जाने से मना किया गया है. तालिबान लड़ाके जलालाबाद और मजार ए शरीफ जैसे शहरों पर भी कब्जा जमा चुके हैं.More Related News