तालिबान अपनी सेना को ट्रेनिंग देने के लिए क्या भारत की मदद चाहता है
BBC
तालिबान और भारत सरकार के एक शीर्ष अफ़सर के बीच मुलाक़ात के बाद तालिबान सरकार के रक्षा मंत्री मुल्ला याक़ूब ने भारत के साथ रक्षा संबंधों पर अपनी बात रखी है.
तालिबान के रक्षा मंत्री मुल्ला याक़ूब ने कहा है कि उन्हें भारत के साथ रक्षा संबंध बहाल करने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि पहले दोनों सरकारों के बीच राजनयिक संबंध बहाल होने चाहिए.
उन्होंने इंडियन टीवी सीएनएन न्यूज़-18 से बात करते हुए कहा, "अगर दोनों सरकारों के बीच संबंध सामान्य हो जाते हैं तो तालिबान, अफ़ग़ान सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण के लिए भारत भेजने के लिए तैयार है."
मुल्ला याक़ूब ने भारत सरकार से यह भी मांग की है कि वो काबुल में अपने दूतावास को फिर से खोले और तालिबान के राजदूत को नई दिल्ली में अफ़ग़ान दूतावास संभालने की अनुमति दे.
रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर भारत अपने राजनयिक कर्मचारियों को अफ़ग़ानिस्तान वापस भेजता है तो तालिबान किसी भी तरह की सुरक्षा गारंटी देने के लिए तैयार है. इससे पहले तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने दोहा में भी यह बात कही थी.
सीएनएन न्यूज़ 18 को दिए इंटरव्यू में, मुल्ला याक़ूब ने यह बात दोहराई कि तालिबान सरकार भारत सहित दुनिया के सभी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहती है.