![तालिबानी सरकार के गठन के बीच पाकिस्तान के खिलाफ क्यों हो रहे हैं विरोध प्रदर्शन? महिलाओं भी आगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/65526f9e33ed21f06b4831917a75584c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
तालिबानी सरकार के गठन के बीच पाकिस्तान के खिलाफ क्यों हो रहे हैं विरोध प्रदर्शन? महिलाओं भी आगे
ABP News
आम अफगानी सड़क पर उतर चुके हैं और इनमें महिलाओं की भागीदारी बढ़ चढ़कर दिख रही है. खौफ इस कदर है कि तालिबान प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फायरिंग करवाने लगा है.
काबुल: बीस साल बाद अफगानिस्तान एक बार फिर आधिकारिक तौर पर तालिबान की वापसी हो चुकी है. सत्ता में लौटे तालिबानियों ने मंत्रालयों का बंटवारा तो कर दिया है. तालिबान सरकार के नए प्रधानमंत्री मुल्ला हसन अखुंद को यूनाइटेड नेशन ने प्रतिबंधित आतंकी घोषित किया हुआ है. इसी तरह बाकी मंत्रियों के बायोडाटा में आतंकवाद का कॉलम सबसे बड़ा है. अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार की वापसी के बीच पड़ोसी देश पाकिस्तान की के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हो रहे हैं. अफगानिस्तान में तालिबान सत्ता पर काबिज तो हो गया लेकिन उसकी ये राह आसान नहीं है. आम अफगानी सड़क पर उतर चुके हैं और इनमें महिलाओं की भागीदारी बढ़ चढ़कर दिख रही है. खौफ इस कदर है कि तालिबान प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फायरिंग करवाने लगा है.More Related News