
तालिबानी नेताओं के साथ जयशंकर की मुलाक़ात के दावों को भारत ने ‘पूरी तरह झूठा’ बताया
The Wire
क़तर के एक मंत्री ने रिकॉर्ड पर बताया था कि एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने दोहा में तालिबान से मुलाकात की थी. मंगलवार को एक अफगान पत्रकार सामी यूसुफजई ने ट्वीट किया कि क्वेटा शूरा में अफ़ग़ान तालिबान के सूत्रों ने उन्हें बताया था कि भारतीय विदेश मंत्री की तालिबान के नेताओं से मुलाक़ात हुई थी.
नई दिल्ली: भारत ने मंगलवार को उन खबरों का जोरदार खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस महीने की शुरुआत में कतर के रास्ते अपने ट्रांजिट स्टॉप के दौरान कुछ तालिबान नेताओं से मुलाकात की थी. ये हालिया अटकलें उस चर्चा का हिस्सा हैं कि भारत ने तालिबान के साथ संपर्क स्थापित किया है. यहां तक कि कतर के एक मंत्री ने रिकॉर्ड पर बताया कि एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने दोहा में विद्रोही समूह से मुलाकात की थी. भारत ने अब तक कथित भारत-तालिबान बैठकों के बारे में अटकलों के साथ-साथ कतर के मंत्री के बयान पर आधिकारिक रूप से प्रतिक्रिया नहीं दी है. मंगलवार को एक अफगान पत्रकार सामी यूसुफजई ने ट्वीट किया कि क्वेटा शूरा (बलूचिस्तान के क्वेटा में अफगान-तालिबान नेताओं का संगठन) में अफगान तालिबान के सूत्रों ने उन्हें बताया था कि भारतीय विदेश मंत्री ने तालिबान नेताओं से मुलाकात की थी.More Related News