तालिबानियों में शामिल हुआ ये क्रिकेटर, फिर की शर्मनाक हरकत!
Zee News
खूंखार आतंकी संगठन तालिबान ने अब अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड पर भी नजर जमाना शुरू कर दिया है. इस शर्मनाक काम में एक क्रिकेटर भी उनका साथ दे रहा है.
नई दिल्ली: इन दिनों अफगानिस्तान में खूंखार आतंकी संगठन तालिबान ने पूरे देश पर अपना कब्जा जमा लिया है. इस देश से हर दिन तालिबानियों की बुरी हरकतों की खबरें सामने आती हैं. लेकिन अब तालिबान की नजरें अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड पर पड़ गई हैं. हैरानी की बात ये है कि हाल ही में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के सीईओ हामिद शिनवारी ने साफ किया था कि तालिबानी क्रिकेट को पसंद करते हैं और उनसे इस खेल को कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन अब एक फोटो ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. Islamic Emirates Taliban have arrived in Afghanistan Cricket Board headquarters in Kabul accompanying by former national cricketer too. दरअसल हाल ही में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व मीडिया मैनेजर और पत्रकार इब्राहिम मोमंद ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में बंदूकों से लैस तालिबानी एक हॉल में नजर आ रहे हैं. बता दें कि ये हॉल अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मुख्यालय ही है. इस फोटो को शेयर करते हुए खुद इब्राहिम मोमंद ने ही ये जानकारी लोगों को दी है. — M.ibrahim Momand (@IbrahimReporter)More Related News