!['तारीख पर तारीख' वाले सिस्टम पर CJI ने जताई नाखुशी, कहा- जांच एजेंसियां देश के दुश्मनों के खिलाफ कार्रवाई पर फोकस करें](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/660b65bd54302-chief-justice-of-india-025611744-16x9.jpg)
'तारीख पर तारीख' वाले सिस्टम पर CJI ने जताई नाखुशी, कहा- जांच एजेंसियां देश के दुश्मनों के खिलाफ कार्रवाई पर फोकस करें
AajTak
सीजेआई ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने अपनी प्रमुख जांच एजेंसियों को बहुत अधिक कमजोर कर दिया है. उन्हें ऐसे अपराधों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक अपराध से जुड़े हुए हैं. सीजेआई ने ये बयान केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पहले निदेशक के संस्मरण में दिए.
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ का कहना है कि मुझे लगता है कि देश की जांच एजेंसियां एक ही समय में बहुत सारे काम कर रही हैं, जिसमें वे उलझी हुई हैं. ऐसे में एजेंसियों को अपनी लड़ाई खुद चुनने की जरूरत है. जरूरत है कि जांच एजेंसियां ऐसे मामलों पर मुस्तैदी से कार्रवाई करें, जो देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा बने हुए हैं.
सीजेआई ने 20वें डीपी कोहली मेमोरियल लेक्चर को संबोधित करते हुए तलाशी और जब्ती की जांच एजेंसियों की शक्तियों और किसी शख्स के निजता के अधिकार के बीच संतुलन बैठाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि एजेंसियों के लिए जरूरी है कि वे तलाशी और जब्ती की शक्तियों और किसी शख्स के निजता के अधिकार के बीच संतुलन बैठाए ताकि निष्पक्ष समाज की आधारशिला बन सकें. उन्होंने कानूनी प्रक्रियाओं में देरी को न्याय मिलने में बाधा बताते हुए सीबीआई मामलों के निपटान की बहुआयामी रणनीति पर जोर दिया.
'तारीख सिस्टम से छुटकारे की जरूरत'
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे कई लोग हैं, जिन पर कानून के उल्लंघन के गंभीर आरोप लगे हैं और उनकी जिदंगी एवं प्रतिष्ठा को इससे नुकसान पहुंचा है. कानूनी प्रक्रियाओं में देरी न्याय मिलने में बाधा बन गई है. सीबीआई के मामलों के निपटान में देरी को दूर करने के लिए एक बहुआायमी रणनीति तैयार करने की जरूरत है ताकि लंबित मामलों में देरी से लोग न्याय से वंचित ना रह जाए.
चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि लगातार बढ़ रही छापेमारी और निजी डिवाइसों को अवैध रूप से जब्त करने से पता चलता है कि जांच और लोगों के निजी अधिकार के बीच संतुलन बैठाने की जरूरत है.
'जांच प्रक्रिया का डिजिटलीकरण जरूरी'
![](/newspic/picid-1269750-20250206192828.jpg)
गाजियाबाद की एक महिला की हत्या उसके पूर्व पति द्वारा की गई. वीरेंद्र शर्मा ने अपनी पूर्व पत्नी मधु शर्मा को हरिद्वार ले जाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद लाश को पत्थरों से दबा दिया गया. वीरेंद्र ने मधु को मंदिर दर्शन के बहाने बुलाया था. हत्या का कारण मधु द्वारा अदालत में दायर किया गया गुजारा भत्ता का मुकदमा था. पुलिस ने वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर लाश बरामद कर ली गई है.
![](/newspic/picid-1269750-20250206165538.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने के संकेत मिल रहे हैं. आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार के आरोपों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 50 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी 20 से कम सीटों पर सिमट सकती है.
![](/newspic/picid-1269750-20250206164103.jpg)
दिल्ली दंगों के समय आम आदमी पार्टी की भूमिका पर सवाल उठे हैं. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने पुलिस स्टेशन का दौरा किया था. भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगे कि वे दंगों के दौरान निष्क्रिय रहे. आम आदमी पार्टी ने अपने कोर वोटर मुस्लिम समुदाय का समर्थन खो दिया है. सर्वे के अनुसार, 83% मुस्लिम वोट आम आदमी पार्टी के पक्ष में थे, जो अब घटकर 20% रह गए हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250206162341.jpg)
अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि 'AAP' छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर किसी को 15-15 करोड़ रुपये देंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250206162028.jpg)
अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को वापस भेजे जाने के मुद्दे पर विपक्षी सदन में हंगामा कर रहा है. हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच संसद परिसर में विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रदर्शन किया. वे हाथों में तख्ती लिए नजर आए. इसपर लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान. सांसद हाथ में हथकड़ी लेकर प्रदर्शन करते दिखे.