
तारीख पर तारीख के दांव में अटका डोमेनिका की अदालत में मेहुल चोकसी का मामला
ABP News
एंटीगुआ में स्थानीय एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि आखिर कैसे और किन परिस्थितियों में वो देश से बाहर गया. क्योंकि मेहुल यह दावा कर रहा है कि उसे अपहरण कर डोमेनिका पहुंचाया गया है.
नई दिल्ली: भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के मामले पर डोमेनिका की अदालत में चल रही सुनवाई 3 जून को भी बेनतीजा मोड़ पर अटक गई. अदालत ने दोनों तरफ की वकीलों की तरफ से उठाए गए सवालों पर संबंधित पक्षों से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं इस बारे में अगली सुनवाई के लिए दोनों पक्षों को आपस में सहमति बनाकर कोर्ट को बताने के लिए भी कहा है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक अदालत दोनों पक्षों की सहमति को सुनने के बाद हेबियस कार्पस की याचिका पर सुनवाई की अगली तारीख तय करेगी. सूत्र बताते हैं कि जज बर्नी स्टीफानसन ने मेहुल के वकीलों की तरफ से पुलिस प्रमुख व अटॉर्नी जनरल से इस मामले में देर से दाखिल हलफनामों के सवाल पर स्पष्टीकरण मांगा. साथ ही मेहुल के वकीलों को कानूनी प्रक्रिया के गलत इस्तेमाल संबंधी सरकारी पक्ष की दलीलों पर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है. इसके लिए दोनों पक्षों को आपसी सहमति से सुनवाई के लिए तारीख तय करने को भी कहा है.More Related News