तारक सिन्हा: 'उस्ताद जी' कौन थे, जिन्होंने गढ़े 12 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर
BBC
राजधानी दिल्ली की क्रिकेट की दुनिया में उनका बड़ा सम्मान था. उन्होंने देश को ऋषभ पंत, शिखर धवन, अंजुम चोपड़ा, आकाश चोपड़ा जैसे कई खिलाड़ियों को गढ़ा.
"मैंने 9 साल की उम्र में उनसे ट्रेनिंग लेनी शुरू की और तब क्लब की फ़ीस सिर्फ़ 50 रुपए हुआ करती थी. और आप समझ लो, वो उन खिलाड़ियों से फ़ीस तक नहीं लेते थे, जो आर्थिक रूप से कमज़ोर हुआ करते थे. उन्हें मुफ़्त में सिखाते थे."
- आकाश चोपड़ा, क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व क्रिकटेर
"दिसंबर 2001 में जब वो महिला क्रिकेट टीम के कोच थे, मैं कप्तान बनी थी और हमारी टीम ने पहली बार इंग्लैंड को 5-0 से वनडे में हराया था."
- अंजुम चोपड़ा, क्रिकेट कमेंटेटर और पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान
इन क़िस्सों के ज़रिए जिस शख़्सियत को याद किया जा रहा है, उन्होंने भारतीय क्रिकेट जगत को क़रीब 12 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सौंपे, जिनमें से ऋषभ पंत, शिखर धवन टीम इंडिया के लिए आज के समय में खेल रहे हैं.