
तारक मेहता में छोटे टप्पू की पत्नी को अब पहचान नहीं पाएंगे आप, सिजलिंग अंदाज में सामने आई झलक
ABP News
शो तारक मेहता के कई कलाकार ऐसे रहे हैं जो एक या दो एपिसोड्स में नजर आए लेकिन दर्शकों को उनकी अदाकारी बेहद भा गई. उन्हीं में से एक किरदार है छोटे टप्पू की पत्नी ‘टीना’ का, जो अब काफी बड़ी हो गई हैं.
सब टीवी का कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak mehta ka ooltah chashmah) लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इन सालों में कई कलाकार शो में आए और फिर चले गए. कई कलाकार ऐसे भी रहे हैं जो एक या दो एपिसोड्स में ही नजर आए लेकिन दर्शकों को उनकी अदाकारी बेहद भा गई. उन्हीं में से एक किरदार है छोटे टप्पू की पत्नी ‘टीना’ का, जिन्हें आपने कुछ ही एपिसोड्स में देखा हेगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब वह कहां हैं और कैसी दिखती हैं.
अगर आप इस शो को देखते हैं तो आपको यह जरूर याद होगा कि इसमें टीना नाम की एक छोटी बच्ची होती है, जिससे टप्पू की शादी होती है. बेहद कम उम्र में टीना ने अपने शानदार अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया था. एक अकेली बच्ची ने शो में जेठालाल (Jethalal) की नाक में दम कर दिया था.