
'तारक मेहता' के टप्पू के पिता विनोद गांधी का कोरोना के संक्रमण से निधन, मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ली आखिरी सांस
ABP News
टीवी के पॉपुलर एक्टर और तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम रहे भव्य गांधी के पिता विनोद गांधी का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया. वह 51 साल के थे. उनके परिवार का कहना है कि वह तीन हफ्ते से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे.
मुम्बई: सब टीवी के मशहूर टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का एक लोकप्रिय किरदार रहे टप्पू का किरदार निभानेवाले भव्य गांधी के पिता विनोद गांधी का कोरोना के संक्रमण के चलते मंगलवार की रात को मुम्बई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे 51 साल के थे. भव्य गांधी के एक पारिवारिक सूत्र ने विनोद गांधी की कोरोना से हुई मौत को लेकर एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, "कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दो दिन तक तक वो होम क्वारंटीन में थे. मगर अचानक से ऑक्सीजन लेवल कम होने के चलते उनके दोनों बेटों ने उन्हें फौरन मुम्बई के कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां पिछले तीन हफ्ते से उनका इलाज चल रहा था."More Related News