![तारक मेहता का उल्टा चश्मा: मेहता साहब, अय्यर और सोढ़ी के बाद अब पोपटलाल बनेंगे निशाना, शादी पर मंडराया बड़ा खतरा!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/13/00cd85c5e67d840278efb05c5685374c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा: मेहता साहब, अय्यर और सोढ़ी के बाद अब पोपटलाल बनेंगे निशाना, शादी पर मंडराया बड़ा खतरा!
ABP News
गोकुलधाम सोसायटी में आ गया है कोई ऐसा, जो सबकी नाक में दम किए हुए है. मेहता साहब, अय्यर और सोढ़ी को पहले ही वो तंग कर चुका है और अब बारी है पोपटलाल की.
गोकुलधाम सोसायटी के कुंवारे पोपटलाल की जिंदगी में फिर से उम्मीद की एक किरण जगी है. लड़की वाले उनसे मिलने को राज़ी हो गए हैं. पोपटलाल इससे बेहद खुश हैं और उन्हें पूरी उम्मीद भी है कि इस बार उनका रिश्ता पक्का हो ही जाएगा, लेकिन क्या वाकई उनकी उम्मीद पूरी होगी. क्या इस बार पोपटलाल का घोड़ी चढ़ने का सपना पूरा हो जाएगा?
ये सवाल इसलिए क्योंकि गोकुलधाम सोसायटी में आ गया है कोई ऐसा जो सबकी नाक में दम किए हुए है. मेहता साहब, अय्यर और सोढ़ी को पहले ही वो तंग कर चुका है और अब बारी है पोपटलाल की. आप सोच रहे होंगे कि भला सोसायटी में ऐसा कौन आ गया जो बन गया है मुसीबत का सबब. तो वो कोई नहीं बल्कि वो है बिल्ली यानि पोम पोम. जिसके आने से टप्पू सेना तो काफी खुश है, लेकिन सोसायटी वाले काफी परेशान हो गए हैं.