तारक मेहता का उल्टा चश्मा: जेठालाल के घर में बिल्ली का अटैक, रसोई से बेडरूम तक खूब दौड़े बापूजी
ABP News
जेठालाल के घर घूमते घुमाते अब बिल्ली जा पहुंची हैं. बापूजी को तो आप जानते ही हैं. उनके आस पास भी बिल्ली आ जाए तो फिर उनकी छींके शुरू हो जाती है.
भई...ये बिल्ली है या आफत...पिछले न जाने कितने दिनों से इस बिल्ली ने नाक में दम कर रखा है. अय्यर, बबीता जी, रोशन भाभी, जेठालाल, बापूजी, मेहता साहब, भिड़े, पोपटलाल यानी सबके सब परेशान हो गए हैं लेकिन बिल्ली है कि हाथ में आने का नाम ही नहीं ले रही और ऊपर से सभी को कर रही है परेशान.
जेठालाल के घर पर बिल्ली का अटैकघूमते घुमाते अब बिल्ली जा पहुंची हैं जेठालाल के घर. और बापूजी को तो आप जानते ही हैं. उनके आस पास भी बिल्ली आ जाए तो फिर उनकी छींके शुरू हो जाती है. अब जब बापूजी को एक के बाद एक छींक आईं तो फिर पोल तो खुलनी ही थी. और जेठालाल को शक हो गया कि बिल्ली कहीं आस पास ही है. लेकिन ये शक तब यकीन में बदल गया जब जेठालाल के हॉल में जा पहुचीं बिल्ली और डर के मारे किचन में भाग निकले बापूजी.