
तारक मेहता का उल्टा चश्मा: जब खाली बैठने पर बबीता जी के मिस्टर अय्यर को सताने लगी थी ईएमआई की चिंता, बुरे हो गए थे हाल!
ABP News
तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) मराठी हैं लेकिन सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में उन्हें उनके लुक्स के चलते साउथ इंडियन दिखाया गया है.
कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) अपनी शानदार कहानियों और एक से बढ़कर एक किरदारों के लिए जाना जाता है. इन किरदारों में ‘जेठालाल’ बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से लेकर ‘बापूजी’ बने अमित भट्ट (Amit Bhatt) और ‘बबिता जी’ बनीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) तक शामिल हैं. आज हम आपको इस टीवी सीरियल में 'मिस्टर अय्यर’ का किरदार निभाने वाले एक्टर तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) के बारे में बताने जा रहे हैं.
आपको बता दें कि तनुज महाशब्दे मराठी हैं लेकिन सीरियल में उन्हें उनके लुक्स के चलते साउथ इंडियन दिखाया गया है. सीरियल में तनुज महाशब्दे बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता के पति के रोल में हैं.