तारक मेहता का उल्टा चश्माः सोढ़ी का सीक्रेट प्लान पड़ा भारी, इनको बापूजी ने जड़ा थप्पड़
ABP News
पार्टी शार्टी करने गए सोढ़ी ने बापूजी को ही पार्टी करते हुए देख लिया. पहले तो उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ लेकिन अब उन्होंने ये बात गोकुलधाम के अपने दोस्तों को बता दी है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हर बार पुरुष मंडली की पोल बापूजी खोलते रहे हैं लेकिन इस बार सोढ़ी, भिड़े, पोपटलाल, अय्यर, मेहता साहब, डॉ. हाथी और जेठालाल को बापूजी के बारे में जो कुछ पता चला है उसे जानने के बाद हर कोई हैरान है और परेशान भी. हर कोई जानना चाहता है कि क्या सोढ़ी की बात वाकई सच है या फिर मामला कुछ और ही है.
सोढ़ी ने बनाया सीक्रेट प्लानदरअसल, हुआ ये कि पार्टी शार्टी करने गए सोढ़ी ने बापूजी को ही पार्टी करते हुए देख लिया. पहले तो उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ लेकिन अब उन्होंने ये बात गोकुलधाम के अपने दोस्तों को बता दी है और सच पता लगाने का एक आइडिया भी सोच लिया है. सभी के सभी जा पहुंचे हैं बापूजी के कमरे में जहां वो सो रहे थे और उन्होंने प्लान बनाया कि वो सूंघ कर ये पता लगाएंगे कि क्या वाकई बापूजी पार्टी शार्टी करके लौटे हैं. लेकिन इस चक्कर में उन्हें पड़ गए लेने के देने.