
तारक मेहता का उल्टा चश्माः संस्कारी बापूजी का सच जानकर सोढ़ी को लगा 440 वॉल्ट झटका, रंगे हाथों पकड़ने का बनाया प्लान
ABP News
सोढ़ी ने बापूजी को पार्टी शार्टी करते हुए देखा और जब ये बात उन्होंने अय्यर, पोपटलाल, मेहता साहब, भिड़े, जेठालाल और डॉ. हाथी को बताई तो कोई भी सोढ़ी की बात पर यकीन करने को तैयार नहीं हुआ.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बापूजी को तो आप जानते ही हैं. कितने संस्कारी हैं वो. लड़ाई, झगड़े, ईर्ष्या से दूर भगवान की शरण में जिंदगी बिताने वाले बापूजी हमेशा ही दूसरों को नेकी पर चलने की सलाह देते हैं लेकिन इस बार उनका जो सच सोढ़ी को पचा चला है उसे जानकर रोशन सिंह सोढ़ी को लगा है 440 वॉल्ट का झटका.
बापूजी ने बनाया पार्टी शार्टी का प्लानहाल ही के एपिसोड में दिखाया गया कि सोढ़ी ने बापूजी को पार्टी शार्टी करते हुए देखा और जब ये बात उन्होंने अपने सभी दोस्तों अय्यर, पोपटलाल, मेहता साहब, भिड़े, जेठालाल और डॉ. हाथी को बताई तो कोई भी सोढ़ी की बात पर यकीन करने को तैयार नहीं हुआ. लेकिन सोढ़ी ने एक बार फिर चुपके चुपके बापूजी की सारी बातें सुन ली हैं. और वो बातें सुनकर वो रह गए हैं दंग. बापूजी ने एक बार फिर फोन पर पार्टी शार्टी का प्लान बना रहे हैं और उनका ये सच सोढ़ी ने अपने कानों से सुन लिया है.