![तारक मेहता का उल्टा चश्माः जेठालाल से छिपकर आखिर किस कार्यक्रम की प्लानिंग कर रहे हैं बापूजी, दाल में है कुछ काला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/2785076cd4acea93bee194402acd1739_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
तारक मेहता का उल्टा चश्माः जेठालाल से छिपकर आखिर किस कार्यक्रम की प्लानिंग कर रहे हैं बापूजी, दाल में है कुछ काला
ABP News
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब बापूजी को आखिर क्या हो गया है. एक फोन कॉल आते ही उनके मिजाज कुछ बदले बदले से क्यों नजर आ रहे हैं?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बापूजी को तो आप जानते ही है. सबसे सुलझे हुए हैं ये, जो कभी ना कुछ गलत करते हैं और ना ही कुछ गलत करने देते हैं. हर किसी को सच का पाठ पढ़ाते हैं बापूजी लेकिन अब बापूजी को आखिर क्या हो गया है. एक फोन कॉल आते ही उनके मिजाज कुछ बदले बदले से क्यों नजर आ रहे हैं? आखिर ये फोन है किसका जिसके आते ही बापूजी के चेहरे का रंग कुछ फीका पड़ गया है.
बापूजी को आया पुराने दोस्त का फोनताजा एपिसोड में दिखाया गया है कि बापूजी को उनके एक पुराने दोस्त का काफी समय के बाद फोन आता है और उस दोस्त की आवाज सुनकर वो काफी खुश भी हो जाते हैं. लेकिन वो दोस्त कुछ ऐसी बात कहता है जिसे सुनकर उनके चेहरे का रंग थोड़ा फीका पड़ जाता है. बापूजी के दोस्त किसी ‘वो’ वाले कार्यक्रम को शुरू करने की बात करता है जिसे सुनकर बापूजी डर से जाते हैं और चौंक भी जाते हैं.