तारक मेहता का उल्टा चश्माः जेठालाल ने बनाया बबीता जी संग कोलकाता घूमने का प्लान! गुस्से से आग बबूला हुए बापूजी
ABP News
इस बार जेठालाल ने बबीता जी संग कोलकाता घूमने का प्लान बनाया है. उनकी इच्छा है कि वो बबीता जी के साथ कोलकाता घूमने जाएं और इसके लिए वो बबीता जी के साथ मिलकर कोलकाता के टूरिस्ट प्लेस भी तलाश रहे हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल के सामने जब भी बबीता जी आ जाती हैं तो बस जेठालाल की दुनिया मानो वही थम सी जाती है. बालकनी में आने के बाद जेठालाल की एक ही उम्मीद होती है कि किसी भी तरह उन्हें बबीता जी के दीदार हो जाएं. और अब जब उन्हें बबीता जी के दीदार हुए तो बात दूर तलक जा पहुंची.
इस बार जेठालाल ने बबीता जी संग कोलकाता घूमने का प्लान बनाया है. उनकी इच्छा है कि वो बबीता जी के साथ कोलकाता घूमने जाएं और इसके लिए वो बबीता जी के साथ मिलकर कोलकाता के टूरिस्ट प्लेस भी तलाश रहे हैं. लेकिन इस बार इनकी ये गुफ्तगू बापूजी को रास नहीं आने वाली लिहाजा होने वाला है बड़ा हंगामा.