
ताऊ ते से कम से कम 8 की मौत,गुजरात अलर्ट पर, 10 बड़ी बातें
The Quint
Cyclone Tauktae: आईएमडी ने रविवार शाम को कहा कि ‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान’ ताऊ ते अगले 24 घंटों में और भीषण हो सकता है. Very severe cyclonic storm #Tauktae is very likely to intensify further during next 24 hours: IMD
'बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान' ताऊ ते अगले 24 घंटों में और भीषण हो सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार शाम को यह आशंका जताई. आईएमडी ने कहा कि उसने गुजरात और दमन-दीव के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.आईएमडी ने बताया, ''इस तूफान के 17 मई की शाम को गुजरात तट पर पहुंचने और 18 मई की सुबह के आसपास पोरबंदर और महुवा के बीच इसे पार करने की बहुत आशंका है.''रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक, केरल और गोवा में अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है.बता दें कि इस तूफान को ताऊ ते नाम म्यांमार ने दिया है जिसका मतलब ‘छिपकली’ होता है.चक्रवाती तूफान ताऊ ते से जुड़े 10 बड़े अपडेट्स:ताऊ ते की वजह से गोवा के कई हिस्सों में रविवार को तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया, ''गोवा में दो लोगों की मौत की खबर है. 500 से ज्यादा पेड़ गिर चुके हैं. लगभग 100 बड़े घर और 100 छोटे घर क्षतिग्रस्त हो गए. सड़कें ब्लॉक हैं, बिजली आपूर्ति बाधित है.''वहीं, गोवा के ऊर्जा मंत्री नीलेश कैब्राल ने बताया, “बिजली के सैकड़ों खंभे टूट गए हैं. बिजली की आपूर्ति करने वाली 33 केवी की कई हाई टेंशन तारें पेड़ों के गिरने की वजह से प्रभावित हुई हैं. पड़ोसी महाराष्ट्र से गोवा में बिजली की आपूर्ति करने वाली 220 केवी की लाइनें भी प्रभावित हुई हैं.’’ गोवा की राजधानी पणजी के पास बमबोलिम में काक्रा गांव में मछुआरों को समंदर से वापस आते हुए देखा गया. एक स्थानीय मछुआरे संजय पेरेरा ने दावा किया कि यह 1994 के बाद से सबसे बदतर चक्रवात है.कर्नाटक के तटीय जिलों में ताऊ ते के तबाही मचाने के मद्देनजर, राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रविवार को जिला प्रभारी मंत्रियों और उपायुक्त को प्रभावित जिलों में दौरा करने, बचाव और राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने रविवार को बताया, ‘’चक्रवात ताऊ ते की वजह से पिछले 24 घंटों में 6 जिलों, 3 तटीय जिलों और 3 मलनाड जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश हुई. अब तक 4 लोगों की जान जा चुकी है और 73 गांव प्रभावित हुए हैं.’’न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, कोझिकोड के बेपोर बंदरगाह से पांच मई को समुद्र में उतरे कम से कम 15 मछुआरे लापता हैं. ये सभी तमिलनाडु के मूल निवासी हैं. 5 मई क...More Related News