
ताऊ ते तूफान में डूबे जहाज की पूरी कहानी, 51 की मौत, 22 लोग लापता
The Quint
Tauktae cyclone| ताऊ ते तूफान में डूबे ओएनजीसी के बार्ज पी305 में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही इसमें सवार 188 कर्मियों को बचाया गया है. Tauktae cyclone ONGC Barge P305 sunk over high speed waves many dead and missing
ताऊ ते तूफान में डूबे ओएनजीसी के बार्ज पी305 में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही इसमें सवार 188 कर्मियों को बचाया गया है. 22 कर्मचारी अभी भी लापता हैं. इंडियन नेवी और कोस्ट गार्ड की मदद से अरब सागर में सर्च ऑपरेशन जारी है.अपनों को खोने वाले परिवारों का दर्दइस हादसे में 37 साल के विशाल कटघरे ने अपनी जान गवाई है. बार्ज पी305 पर क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर की तौर पर पिछले दो साल से विशाल काम कर रहे थे. उनके भाई मंदार कटघरे ने बताया कि,“विशाल की दो महीने पहले ही शादी हुई थी. शादी के बाद पिछले डेढ़ महीने से वो ड्यूटी पर था. आने वाली 24 मई को वो छुट्टी लेकर घर लौटने वाला था. लेकिन हमें सपने में भी नहीं लगा कि ऐसी अनहोनी होगी.”क्विंट हिंदी से की बातचीत में विशाल के भाई मंदार कटघरेउन्होंने आगे बताया कि उन्हें AFCONS कंपनी से कोई जानकारी नही मिली. बार्ज डूबने की खबर के बाद हमने अपनी पहचान लगाकर पुलिस की लिस्ट से विशाल का नाम ढूंढकर निकाला, तब हमें पता चला की विशाल नहीं रहा. जेजे अस्पताल में उसके साथ समंदर मे छलांग लगाने वाले सहकर्मी ने हमें बताया कि विशाल 12 घंटो तक पानी में तैरता रहा. लेकिन आखिरकार अस्पताल पहुंचने के बाद उसने दम तोड़ दिया.ऐसी एक कहानी 35 साल के यतीन्द्र सिंह की भी है, जो रेस्क्यू मिशन पर निकले थे. सोमवार देर शाम से वो लापता हैं. उनकी कोई खबर नहीं मिलने से यूपी में रहने वाले उनके परिजन परेशान हैं. मर्चेंट नेवी की पढ़ाई पूरी कर टग बोट वरप्रदा पर यतीन्द्र पिछले डेढ़ साल से चीफ ऑफिसर के तौर पर कार्यरत थे. उनके भतीजे प्रखर सिंह ने क्विंट हिंदी को बताया कि,“उनकी कंपनी ग्लोरी शिप मैनजमेंट उन्हें कोई जानकारी नही दे रही. उन्हें बस इतना आश्वासन मिला है कि जरूरत पड़ने पर उन्हें इंश्योरेंस और मुआवजा दिया जाएगा. यतीन्द्र के पीछे उनकी बीवी और दो छोटी बेटियां है. एक पांच साल की और दूसरी 6 महीने की.”कैप्टन के खिलाफ मामला दर्जअब ताऊ ते तूफान में हुईं ऐसी दर्जनों मौतों के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. 21 मई शुक्रवार सुबह मुंबई पुलिस ने बार्ज पी305 के कप्तान सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन्हें दोषी करार देते हुए मुख्य इंजीनियर रहमान शेख ने मुंबई के यलो गेट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शेख ने आरोप लगाया है कि लग...More Related News