
ताऊ ते तूफान: मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट, नेवी टीम स्टैंडबाई पर
The Quint
cyclone tauktae mumbai: ताऊ ते तूफान का असर मुंबई में दिखना शुरू हो गया है, मौसम विभाग ने मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. heavy rain alert in mumbai over cyclone tauktae, orange alert issues for mumbai
ताऊ ते तूफान का असर मुंबई में दिखना शुरू हो गया है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 17 मई की तड़के सुबह से हवाओं के साथ बारिश हो रही है. शहर के 'गेट वे ऑफ इंडिया' के आसपास समंदर में ऊंची लहरे उठ रही हैं. मौसम विभाग ने मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि 17 मई को शहर में कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News