![ताऊ ते तूफान ने कैसे मचाई तबाही, देखें-10 तस्वीरें](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-05%2F52a0c17b-9c78-4bbd-bd79-b10bb0b1c27c%2Fthequint_2021_05_a925e353_cccc_49b8_be05_0325a9621cc9_14051_pti05_14_2021_000215b.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
ताऊ ते तूफान ने कैसे मचाई तबाही, देखें-10 तस्वीरें
The Quint
Cyclone ‘Tauktae’: महाराष्ट्र में इस तूफान से 6 लोगों की मौत हो गई हैAt least six people died and nine others were injured in Maharashtra.
ताऊ ते तूफान से मुंबई से गोवा होते हुए गुजरात पहुंच चुका है, गुजरात के की जिलों में सुबह से बारिश हो रही है. ताऊ ते अपने पीछे तबाही की कई तस्वीरें भी छोड़ी हैं. मुंबई, गोवा और गुजरात की कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें ताउते का असर देखा जा सकता है.01/10गोवा की राजधानी पणजी में तूफान के बाद कई जगह पेड़ गिरे नजर आए(फोटो: पीटीआई02/10पणजी से कुछ ऐसी ही तस्वीेरें सामने आ रही हैं(फोटो: पीटीआई03/10कन्याकुमारी में भी तूफान का असर दिखा(फोटो: पीटीआई04/10कोच्ची में तूफान का कुछ ऐसा असर दिखा(फोटो: पीटीआई05/10(फोटो: पीटीआई06/10(फोटो: पीटीआईगोवा में कई जगह पेड़ गिरे दिखे07/10मुंबई ंमें भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया(फोटो: पीटीआई08/10मुंबई ंमें भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया(फोटो: पीटीआई09/10(फोटो: पीटीआई10/10Chikmagalur मे कई जगह पेड़ गिरे पड़े मिले(फोटो: पीटीआईपीएम मोदी ने महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बातचीत की और ताऊ ते तूफान की तैयारियों का जायजा लिया. पीएम ने राज्यों को केंद्र से पूरी मदद देने का भरोसा जताया. भारतीय रेलवे भी तूफान पर नजर बनाए हुए है ताकि इसकी वजह से कम से कम नुकसान हो. सभी ब्रिजों, पटरियों और संवेदनशील जगहों को देखा जा रहा है. रेलवे ने पहले से ही राहत और बचाव सामान ऐसी जगह पर रख लिया है ताकि मदद जल्दी पहुंच सके.ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र से गुजर कर गुजरात से टकराया ताऊ ते तूफान- 10 बड़ी बातें(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 18 May 2021, 8:25 AM IST...More Related News