![ताऊ ते का तांडव: मुंबई एयरपोर्ट बंद,गुजरात में अलर्ट-10 बड़ी बातें](https://images.thequint.com/quint-hindi%2F2021-05%2Faef877f9-0cdb-4c62-a8d5-2c446b155dd7%2F____________4_.jpg?w=1200&auto=format%2Ccompress&ogImage=true)
ताऊ ते का तांडव: मुंबई एयरपोर्ट बंद,गुजरात में अलर्ट-10 बड़ी बातें
The Quint
cyclone tauktae updates: मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान ताऊ ते 'अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान' में बदल चुका है., cyclone tauktae updates mumbai maharashtra gujarat kerala diu rains big points
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान ताऊ ते 'अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान' में बदल चुका है. ये तूफान भारत के पश्चिमी तट पर दक्षिण से उत्तर की तरफ आगे बढ़ रहा है. अनुमान है कि ताऊ ते तूफान गुजरात के भावनरगर जिले में पोरबंदर और माहुवा के बीच 17 मई शाम 8 बजे से 11 बजे के बीच लैंड फॉल करेगा. गुजरात पहुंचने के पहले इस चक्रवाती तूफान की वजह से मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई. शहर के कई इलाकों से पेड़ गिरने और खंभे उखड़ने की खबरें हैं. कुछ लोगों की जान जाने और संपत्ति के नुकसान की भी खबरें हैं.अब तक के बड़े अपडेट-ताऊ ते तूफान से मुंबई में भारी बारिश हुई, इसकी वजह से यातायात प्रभावित हुआ है. दक्षिण और उपनगरीय मुंबई में कई जगहों पर जलभराव और पेड़ों के गिरने से काफी तबाही हुई है. मुंबई को एयरपोर्ट रात 8 बजे तक के लिए बंद किया गया है.मुंबई में ताऊ ते तूफान टकरान के वक्त करीब दोपहर 2 बजे हवा की गति 114 किलोमीटर/घंटा दर्ज की गई. BMC ने अपनी रिलीज में जानकारी दी है.चक्रवातीय तूफान आने के पहले ही महाराष्ट्र के तटीय जिले से 14 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थलों पर लाया गया है. रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग जिले में कुछ घरों में नुकसान की खबर है. रायगढ़ जिले में एक की मौत हुई है और दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.पीएम मोदी ने महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बातचीत की और ताऊ ते तूफान की तैयारियों का जायजा लिया. पीएम ने राज्यों को केंद्र से पूरी मदद देने का भरोसा जताया. NDRF की 2 टीमें पुणे से दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव पहुंच चुकी हैं. ये टीमें वहां जाकर राहत और बचाव काम करेंगीं. भारतीय रेलवे भी तूफान पर नजर बनाए हुए है ताकि इसकी वजह से कम से कम नुकसान हो. सभी ब्रिजों, पटरियों और संवेदनशील जगहों को देखा जा रहा है. रेलवे ने पहले से ही राहत और बचाव सामान ऐसी जगह पर रख लिया है ताकि मदद जल्दी पहुंच सके.अनुमान है कि ताऊ ते तूफान गुजरात के भावनरगर जिले में पोरबंदर और माहुवा के बीच 17 मई शाम 8 बजे से 11 बजे के बीच लैंड फॉल करेगा. गुजरात के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बताया है कि गुजरात सरकार ने समुद्री तट के करीब 10 किलोमीटर इलाके में आने वाले करीब डेढ लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर प...More Related News