ताऊते तूफान की चपेट में आए टग बोट वरप्रदा मामले में FIR दर्ज, इस टग बोट पर सवार 11 लोगो की हुई थी मौत
ABP News
ताऊते तूफान की चपेट में आए टग बोट वरप्रदा मामले में FIR दर्ज हुई है. इस टग बोट पर सवार 11 लोगों की मौत हो गई थी. आरोप है कि, वरप्रदा टग बोट की कंपनी ग्लोरी शिप मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड और कंपनी के मालिक राजेंद्र साही ने जानबूझकर टग बोट का मरम्मत या रखरखाव अच्छे से नहीं किया था.
मुंबईः ताऊते चक्रवाती तूफान मे वरप्रदा टग डूबने और उस पर सवार 11 लोगो की मौत को लेकर जाँच के बाद मुंबई के येलोगेट पुलीस स्टेशन मे एफआईआर दर्ज किया है. बार्ज P305 के अलावा यह वरप्रदा टग बोट डूबने के मामले में FIR है. मुम्बई की येलो गेट पुलिस ने धारा 304 (2), 34 के तहत मामला दर्ज किया है. ताउते चक्रवात मे टग वरप्रदा डुब गया था जिसमे 11 लोगो की मृत्यू हो गयी थी जबकि 2 लोगो को बचाया गया था.More Related News