'ताऊते' चक्रवात के चलते आज मुंबई में वैक्सीनेशन प्रक्रिया रद्द, मौसम विभाग ने शहर भर में जारी किया ऑरेंज अलर्ट
ABP News
'ताऊते' चक्रवात के चलते मौसम विभाग ने आज मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग की माने तो चक्रवात मुंबई में भारी बारिश समेत तेज हवा लेकर आ सकता है. वहीं, ताऊते चक्रवात के चलते शहर भर में आज कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है.
मौसम विभाग ने मुंबई में 'ताऊते' चक्रवात के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग के अनुसार ताऊते चक्रवात मुंबई में भारी बारिश समेत तेज हवा लेकर आ सकता है. वहीं, ताऊते चक्रवात का असर मुंबई पर होने की संभावना को देखते हुए शहर भर में आज कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है. बीएमसी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार यानी कि आज ताऊते चक्रवात मुंबई में अपना असर दिखाएगा जिसके चलते आज वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को रद्द किया जा रहा है. बीमएसी ने मौसम विभाग की चेतावनी के बाद 15 मई और 16 मई की शहर भर में होने वाली टीकाकरण की प्रक्रिया को रोकने का निर्णय लिया है. नगर निकाय के प्रमुख इकबाल सिंह चहल ने कहा कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को अब मंगलवार को वापस से शुरू किया जाएगा.More Related News