
ताउते तूफान: 26 लोग अब भी लापता; नौसेना ने 61 शव मुंबई पुलिस को सौंपे, गोताखोर भी तैनात
NDTV India
बार्ज P305 हादसे में मृत अब तक 61 शव नौसेना ने मुम्बई पुलिस को सौंपे हैं. उनमें 28 की पहचान और कानूनी कार्यवाही कर उनके परिजनों को सौंप दिए गये हैं. मुम्बई पुलिस के मुताबिक कुछ शव बहुत ही खराब हो चुके हैं जिनकी पहचान हो पाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे शवों की पहचान के लिए DNA टेस्ट की मदद ली जाएगी.
चक्रवात ‘ताउते' की चपेट में आने के छह दिन बाद भी बजरा पी305 के 15 और टगबोट नौका वाराप्रदा के 11 कर्मी अब भी लापता हैं जिनका पता लगाने के लिए नौसेना ने शनिवार को मुंबई अपतटीय क्षेत्र में विशेष गोताखोर टीमों को तैनात कर दिया. नौसेना के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया, "बजरा पी305 और नौका वाराप्रदा के लापता चालक दल को खोजने के लिए चल रहे खोज एवं बचाव अभियान को बढ़ाने के लिए साइड-स्कैन सोनार के साथ आईएनएस मकर और आईएनएस तरासा पर सवार होकर विशेष गोताखोर टीम आज सुबह मुंबई से रवाना हुईं."More Related News