ताउते तूफान : बंबई हाई में दो बजरे के लंगर हटे, उनपर सवार 410 कर्मचारियों को बचाया गया- एफकॉन्स
NDTV India
प्रभावित बजरे हीरा प्लेटफॉर्म पर तैनात थे जो बंबई हाई पर स्थित ओएनजीसी के रिग में सबसे बड़ा है. बंबई हाई ओएनजीसी की भारत में सबसे बड़ी तेल और गैस संपत्ति है.
निर्माण कंपनी एफकान्स ने सोमवार को बताया कि अरब सागर में आए चक्रवातीय तूफान ‘ताउते' के कारण बंबई हाई तेल क्षेत्र में अपतटीय उत्खनन के लिए तैनात उसके दो बजरे लंगर से खिसक गए और वे समुद्र में अनियंत्रित बहने लगे. उनपर 401 कर्मी सवार थे. सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं और इन बजरों को वापस खींच कर फिर इनके लंगर डाल दिए गए हैं. इससे पहले दिन में पीटीआई ने सरकारी तेल कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के एक अधिकारी के हवाले से कहा था कि वहां ओएनजीसी का एक बजरा लंगर से हट गया है लेकिन बाद में कंपनी ने साफ किया कि उसने बजरे किराए पर लिए थे और उनपर तैनात कर्मचारी ठेके पर काम कर रही कंपनी एफकॉन्स के हैं. एफकॉन्स साइरस मिस्त्री के शपूरजी पलोनजी समूह के स्वामित्व वाली कंपनी है.More Related News