![ताउते तूफान के बाद मुंबई में डूबा 'बार्ज P305' जहाज, 171 लोगों की जानकारी उपलब्ध नहीं, 146 को बचाया गया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/18/898154cccba6a2477c166aeebe448b16_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
ताउते तूफान के बाद मुंबई में डूबा 'बार्ज P305' जहाज, 171 लोगों की जानकारी उपलब्ध नहीं, 146 को बचाया गया
ABP News
सोमवार को जब ताउते तूफान मुंबई से गुजरा था, उस वक्त एक जहाज 'बार्ज P305' मुंबई हाई में फंस गया था. इस जहाज पर कुल 273 लोग सवार थे. अब इस जहाज के डूबने की खबर सामने आई है. बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 146 लोगों को बचा लिया गया है. हालांकि जहाज में सवार बाकी 171 लोगों को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है.
मुंबई: सोमवार को जब ताउते तूफान मुंबई से गुजरा था, उस वक्त एक जहाज 'बार्ज P305' मुंबई हाई में फंस गया था. इस जहाज पर कुल 273 लोग सवार थे. अब इस जहाज के डूबने की खबर सामने आई है. बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 146 लोगों को बचा लिया गया है. हालांकि जहाज में सवार बाकी 171 लोगों को लेकर अभी जानकारी सामने नहीं आई है. रेस्क्यू ऑपरेशन में आईं दिक्कतेंMore Related News