ताउते चक्रवात: ONGC के बार्ज P-305 हादसे में समुद्र से 49 शव बरामद, पुलिस ने दर्ज किया 35 लोगों का बयान
ABP News
4 दिनों के सर्च के बाद अब तक नेवी को समुद्र से कुल 49 लोगों के शव मिले हैं. इनमे से अब तक 22 शव मुम्बई पुलिस को सौंपे जा चुके हैं. देर शाम तक नेवी की तरफ से 20 शव मुंबई पुलिस को सौंपी जाएगी.
मुम्बई के नजदीक अरब सागर में समुद्री तूफान ताउते की चपेट में आए पी 305 बार्ज के 49 लोगो का शव समुद्र से बरामद किया गया है. 4 दिनों के सर्च के बाद अब तक नेवी को समुद्र से कुल 49 लोगों के शव मिले हैं. इनमे से अब तक 22 शव मुम्बई पुलिस को सौंपे जा चुके हैं. देर शाम तक नेवी की तरफ से 20 शव मुंबई पुलिस को सौंपी जाएगी. मुम्बई पुलिस ने अब तक 22 एक्सिडेंटल डेथ केस दर्ज किए हैं, जो पहले मिले हर 22 शवों का एक एडीआर दर्ज किया गया है. इनमें से 11 शवों की अब तक पहचान हो पाई है जबकि बाकी शवों की पहचान नही हो पाई है. एक पीड़ित परिवार को उनके मृत परिजन का शव दे दिया गया है.More Related News