ताउते चक्रवात: नौसेना और तटरक्षक बलों के जवानों ने मुंबई के बार्ज से 317 लोगों को सुरक्षित बचाया
ABP News
भारतीय नौसेना के मुताबिक, सोमवार को जो बार्ज पी-305 हीरा ऑयल फील्ड से बहकर समंदर में चला गया था, वो डूब गया है. इस पर सवार 273 कर्मचारियों में से 180 को सुरक्षित बचा लिया गया है.
चक्रवाती तूफान ताउते की चपेट में आए पांच जहाज से फंसे कर्मचारियों को बचाने के लिए नौसेना, कोस्टगार्ड और ओएनजीसी दिन-रात जुटे हैं. मुंबई के करीब बार्ज-305 से अब तक 180 क्रू-मेम्बर्स को तो बचा लिया गया है, लेकिन 93 लोग अभी भी लापता हैं. इसके अलावा गल-कंस्ट्रेक्टर से 137 क्रू-सदस्यों को तो बचा लिया गया, लेकिन गुजरात से सटे समंदर में अभी भी तीन जहाज फंसे हैं. हालांकि, खबर मिलने तक इन तीनों जहाज पर मौजूद सभी क्रू-सदस्य सुरक्षित हैं.More Related News