
ताउते का कहर: चार दिनों से ONGC के 36 कर्मी अब भी लापता, नौसेना का सर्च अभियान जारी
NDTV India
लापता लोगों की तलाश में नौसेना बड़े पैमाने पर, चौबीसों घंटे बचाव प्रयास का नेतृत्व कर रही है जिसमें इसके कई जहाज, पी-81 टोही विमान और सी किंग हेलीकॉप्टर, साथ ही तटरक्षक और ओएनजीसी के जहाज शामिल हैं, ताकि डूबे हुए बजरे और अन्य जहाजों से बचे लोगों का पता लगाया जा सके.
अरब सागर में चार दिन पहले मुंबई से 35 समुद्री मील की दूरी पर डूबे जहाज पर मौजूद लोगों में से ONGC के 36 कर्मचारी अब भी लापता हैं. उन्हें खोजने के लिए नौसेना का तलाश एवं बचाव अभियान जारी है. ताउते तूफान ने मुंबई तट पर बड़ी तबाही मचाई थी.More Related News