
तहलका मचाने आ रहा है Nokia का तगड़ी बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन, डिजाइन देख लोग बोले- काला टीका लगा दो, नजर लग जाएगी
Zee News
HMD ग्लोबल ने Nokia G300 स्मार्टफोन की घोषणा की है. इस फोन को अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि यह 15 हजार से कम कीमत वाला 5G फोन होगा. लोगों को इस फोन का डिजाइन काफी पसंद आ रहा है. आइए जानते हैं Nokia G300 के फीचर्स...
नई दिल्ली. Nokia स्मार्टफोन ब्रांड के HMD ग्लोबल लाइसेंसधारी ने Nokia G300 स्मार्टफोन की घोषणा की है. फोन को अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है. Nokia G300 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट द्वारा संचालित है. स्नैपड्रैगन 480 को नोकिया के कुछ नए प्रोडक्ट्स जैसे G50, X10 और X20 में भी पेश किया गया है. चिपसेट कुछ पुराने मॉडलों की तुलना में कुछ ज्यादा लाभ प्रदान करता है. क्वालकॉम चिपसेट भी 5G-सक्षम है, जो मॉडल की साख को और बढ़ाता है. आइए जानते हैं Nokia G300 की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स...
मिड-रेंज मॉडल में 6.57-इंच की एलसीडी स्क्रीन है जिसमें 720p+ का एचडी+ रिज़ॉल्यूशन और 20:9 का आस्पेक्ट रेश्यो है. डिस्प्ले में एक वी-नॉच डिज़ाइन है जिसमें 8MP का सेल्फी कैमरा है. प्रोसेसर को 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज और 1TB तक की माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ जोड़ा गया है.