
तस्वीर में अपनी नानी के पास बैठी ये बच्ची हैं आज बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड की भी टॉप एक्ट्रेस, पहचाना?
ABP News
हर दिन सोशल मीडिया पर किसी नए चेहरे के साथ किसी नए सितारे की बचपन की तस्वीर देखने को मिलती है. ऐसी ही एक तस्वीर आज फिर वायरल हुई है. जिसमें बड़े पर्दे की टॉप एक्ट्रेस का चेहरा शुमार है.
इन दिनों हर तरफ बॉलीवुड और टीवी के कलाकारों की बचपन की तस्वीरें वायरल होने का चलन काफी बढ़ गया है. हर दिन किसी नए चेहरे के साथ किसी नए सितारे की बचपन की तस्वीर देखने को मिलती है. ऐसी ही एक तस्वीर आज फिर वायरल हुई है. जिसमें बड़े पर्दे की टॉप एक्ट्रेस का चेहरा शुमार है.
सामने आई तस्वीर में पर्पल कलर की टीशर्ट पहने एक बच्ची अपनी नानी को कुछ खिलाती नजर आ रही हैं. तस्वीर में इस बच्ची की मासूमियत देख किसी को भी इनपर प्यार आ जाए. सोशल मीडिय पर यूजर्स इस झलक को हाथों हाथ तो ले रहे हैं, लेकिन कम ही लोग हैं जो इन्हें पहचान पा रहा हो. हिंट के तौर पर आपको बता देते हैं कि यह बच्ची आज न केवल बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी स्टाइल व एक्टिंग से तहलका मचा रही हैं. जाहिर है इतना इशारा इस बच्ची को पहचानने के लिए काफी होगा. अगर अब भी आपके ध्यान में इनका नाम नहीं है तो बता दें कि यह कोई और नहीं ग्लोबल आइकन कही जाने वाली प्रियंका चोपड़ा हैं.