
तलाक लेने के सालों बाद भी मलाइका अरोड़ा को नहीं भूल पाए अरबाज खान, कुछ यूं छलका था दर्द!
ABP News
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का तलाक जितना फैंस के लिए शॉकिंग था, उतना ही उनके लिए भी. एक दौर ऐसा था जब इस कपल की लाइफ में काफी उथल-पुथल मच चुकी थी.
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान को अलग हुए कई साल हो चुके हैं. अपनी मर्जी से दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था. कई मौकों पर तलाक को लेकर मलाइका अपनी बातें रख चुकी हैं. लेकिन शायद ये पहली बार हुआ होगा जब मलाइका से तलाक लेने के बाद अरबाज खान का दर्द सालों बाद छलका होगा. साथ ही उन्होंने मलाइका से अलग होने की वजह भी बताई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अरबाज ने कहा कि ये बहुत कठिन कदम था मेरे बेटे अरहान के लिए. मुझे ऐसा लग रहा था कि इस मुश्किल वक्त को दूर करने के लिए मेरा मलाइका से दूर होना बेहद जरूरी है.
मलाइका के पास इस समय बेटे की कस्टडी है, मुझे ये ठीक भी लगता है. क्योंकि एक बच्चे की अच्छे से परवरिश उसकी मां ही कर सकती है. यही वजह है कि अरहान की कस्टडी लेने के लिए मैंने कभी लड़ाई नहीं की. इस इंटरव्यू के दौरान जब अरबाज से पूछा गया कि क्या बेटे को इस बारे में बताना काफी मुश्किल रहा. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उस वक्त मेरा बेटा सिर्फ 12 साल का ही था. वो सब कुछ समझ रहा था. उसे इस बारे में अच्छे से पता था कि ये सब हो क्या रहा है. वो बिल्कुल भी इन सबसे हैरान नहीं था.