![तलाक के दो महीनों पर धनुष ने ऐश्वर्या रजनीकांत को लेकर किया ट्वीट, एक्स वाइफ से मिला एक्टर को ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/18/cff6502b20b770de17f8b45d54d004f9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
तलाक के दो महीनों पर धनुष ने ऐश्वर्या रजनीकांत को लेकर किया ट्वीट, एक्स वाइफ से मिला एक्टर को ये जवाब
ABP News
धनुष ने ऐश्वर्या रजनीकांत को लेकर एक ट्वीट किया है. ऐश्वर्या ने भी एक्टर को सोशल मीडिया पर जवाब दिया है.
एक्टर धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत ने जनवरी में सोशल मीडिया पर अपने अलग होने की अनाउंसमेंट की थी. साउथ के पॉवर कपल्स में से एक धनुष और ऐश्वर्या के अलग होने पर फैंस को तगड़ा झटका लगा था. लेकिन, तलाक के बाद भी दोनों ने अपने रिश्तों को अच्छा बनाए रखा है. हाल ही में धनुष ने ऐश्वर्या रजनीकांत के लिए एक ऐसा ट्वीट कर दिया है, जिसको लेकर सेलेब्स एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं.
ऐश्वर्या रजनीकांत का गाना पयानी हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसपर ऐश्वर्या काफी समय से काम कर रही थीं. पयानी सॉन्ग को सोशल मीडिया पर अच्छा-खासा रिस्पांस मिल रहा है, जिसके बाद धनुष ने भी ऐश्वर्या को बधाई दी है. धनुष की बधाई मैसेज ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है.
More Related News