
''तलवार से उसकी करतबबाजी ने प्रदर्शनकारियों को उकसाया था'': लाल किला मामले में अरेस्ट आरोपी को लेकर पुलिस का दावा
NDTV India
Republic Day Tractor Rally Violence: पुलिस की विज्ञप्ति में कहा गया है, गिरफ्तार शख्स को 26 जनवरी को लाल किले पर एक वीडियो में दो तलवारें लहराते हुए देखा गया था. इसका इरादा एकत्र लोगों को हिंसा के लिए प्रेरित करने और भड़काने का था ताकि वे ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर तलवार, लोहे की रॉड आदि से हमला करें.
Red Fort Case: किसान आंदोलन (Kisan Aandolan) के अंतर्गत गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली (Republic Day Tractor Rally )के दौरान हुई हिंसा मामले में पुलिस ने 30 वर्षीय मनिंदर सिंह को अरेस्ट किया है. दिल्ली के पीथमपुरा इलाके से उसकी गिरफ्तारी की गई है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, मनिंदर के घर से 4.3 फीट लंबी तलवार बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी मनिंदर ने पूछताछ में बताया कि वो फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट देखकर गुस्से में आ गया था. मनिंदर का एक लंबा वीडियो भी सामने आया है जिसमें उसे 26 जनवरी को लाल किले पर तलबार से करतबबाजी करते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो आरोपी के मोबाइल से बरामद किया गया है.More Related News