तलवारें लहराईं, जमकर पथराव... भोपाल में भिड़े दो गुट, पूरे इलाके में पुलिस फोर्स की हुई तैनाती, Video
AajTak
MP News: राजधानी भोपाल में मंगलवार को जमकर पत्थरबाजी भी हुई. इस पूरे उप्रदव में 6 लोग घायल हो गए. घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार दोपहर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे और तलवारें चल गईं. जमकर पत्थरबाजी भी हुई. इस पूरे उप्रदव में 6 लोग घायल हो गए. घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, दो दिन पहले सिखों के एक गुट और धर्म विशेष के युवकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया था. उसके बाद विवाद की स्थिति बनी. पथराव की खबर लगते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल को छावनी में तब्दील किया गया. देखें Video:-
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पांच राज्यों के राज्यपालों में बड़ा फेरबदल किया है. आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है, जबकि पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह मिज़ोरम के नए गवर्नर होंगे. केरल में राजेंद्र विश्वनाथ आरलेकर, मणिपुर में पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, और ओडिशा में डॉक्टर हरिबाबू कंभपति को नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. देखें VIDEO
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का नया राज्यपाल नियुक्त किया है और राष्ट्रपति ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का गवर्नर नियुक्त किया है. साथ ही राष्ट्रपति ने ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का नया राज्यपाल नियुक्त किया है.
देशभर में ठंड अपना कहर बरपा रही है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक हर ओर ठंड का प्रकोप जारी है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ा दी है. उत्तर भारत में तो कई राज्यों में शीतलहर, घना कोहरा और गिरते न्यूनतम तापमान ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में ठंड अभी और बढ़ने वाली है.