
तमिल सुपरस्टार अजित कुमार के फैन ने की खुदकुशी, इंटरनेट पर खूब आ रहे रिएक्शन...
NDTV India
तमिल सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) के फैन क्लब से इस संबंध में ट्विटर पर खूब पोस्ट किए जा रहे हैं. एक ट्वीट में लिखा गया है: आज हमने एक अच्छे शख्स और बेहतरीन फैन को खो दिया. आसपास रहने वाले लोगों से अनुरोध है कि उसके परिवार और उनकी जरूरतों का ख्याल रखें. कृपया उनकी मदद करें. उनके परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना और प्रार्थना है.
'विश्वासम', 'वेदालम' और 'वीरम' जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले तमिल सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) की जबरदस्त फैन फॉलोइंग किसी को भी हैरान कर सकती है. हालांकि कई बार ऐसा भी देखने में आता है कि अपने चहेते सुपरस्टार की दीवानगी में फैन्स सारी हदें पार कर लेते हैं. ऐसी ही घटना फिर सामने आई है, जिसने इंडस्ट्री को चौंका कर रख दिया है. खबर है कि तमिल सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) के एक हार्डकोर फैन ने खुदकुशी कर ली है. अजित कुमार (Ajith Kumar Fan Suicide) के इस फैन की खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.More Related News