![तमिल एक्टर पांडु का 74 वर्ष की आयु में निधन, कोरोना से थे संक्रमित](https://c.ndtvimg.com/2021-05/ld1u7tf8_pandu_625x300_06_May_21.jpg)
तमिल एक्टर पांडु का 74 वर्ष की आयु में निधन, कोरोना से थे संक्रमित
NDTV India
पांडु (Pandu) का अस्पताल में पहले से ही इलाज चल रहा था, लेकिन आज सुबह तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उनका निधन हो गया.
तमिल सिनेमा में अपने हास्य किरदार के लिए फेमस एक्टर पांडु (Pandu) का 74 वर्ष का आयु में निधन हो गया. वो कोरोना वायरस से संक्रमित थे. पांडु (Pandu) का अस्पताल में पहले से ही इलाज चल रहा था, लेकिन आज सुबह तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उनका निधन हो गया. उनकी पत्नी कुमुधा भी कोरोना संक्रमित थीं. दोनों को ही चेन्नई अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. कुमुधा अभी भी आईसीयू में भर्ती हैं.More Related News