तमिलनाडु: DMK सांसद टी शिवा के बेटे सूर्या BJP में शामिल
AajTak
डीएमके के बड़े नेता और राज्यसभा सांसद त्रिची शिवा के बेटे सूर्या जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. टी शिवा डीएमके एकमात्र ऐसे सांसद हैं, जो चार बार राज्यसभा भेजे गए हैं.
तमिलनाडु में डीएमके के बड़े नेता और राज्यसभा सांसद त्रिची शिवा के बेटे बीजेपी में शामिल हो गए हैं. पहले से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही सूर्या बीजेपी ज्वॉइन कर लेंगे. टी शिवा डीएमके पार्टी से चौथी बार राज्यसभा सांसद हैं. उन्हें 2 मार्च, 2020 को चौथी बार राज्यसभा भेजा गया था. वो डीएमके के पहले सांसद हैं, जो चार चौथी बार राज्यसभा पहुंचे हैं. वो पहली बार 1996 में संसद पहुंचे थे, जिसके बाद 2002, 2007, 2014 और फिर 2020 में राज्यसभा पहुंचे हैं.
DMK के बड़े नेता हैं टी शिवा
त्रिची शिवा सरकार के कदमों की आलोचना करने के लिए जाने जाते हैं. तमिलनाडु में हिंदी पढ़ाना अनिवार्य किए जाने को लेकर भी उन्होंने विरोध किया था. डीएमके सांसद ने कहा था कि तमिलनाडु में हिन्दी लागू करने की कोशिश कर केंद्र सरकार आग से खेलने की कोशिश कर रही है.
कृषि कानूनों का किया था विरोध
इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि किसानों के खिलाफ टी शिवा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. उन्होंने याचिका में कहा था कि कानूनों को असंवैधानिक और अवैध घोषित किया जाए. नए कानून देश के गरीब किसानों के लिए एक नए शोषणकारी शासन की शुरूआत करेंगे, जो पूरी तरह से बाजार में अपनी उपज बेचकर अपनी आजीविका कमाने पर निर्भर हैं. टी शिवा अपनी मुखर आवाज के लिए पहचाने जाते हैं. वो डीएमके के मुखपत्र और अन्य समाचार पत्रों के लिए लगातार लेख लिखते रहते हैं.
DMK के लिए झटका
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.