तमिलनाडु: DMK कैंडिडेट के ठिकानों पर लगातार दूसरे दिन भी IT की रेड, 3.5 करोड़ कैश बरामद
NDTV India
Tamil Nadu Assembly Elections 2021: संदिग्ध कर चोरी के मामले में आयकर विभाग की छापेमारी गुरुवार की सुबह भी हुई थी. वेलु का संबंध तमिलनाडु के तिरुवन्नमलई जिले से है. 70 वर्षीय वेलु तिरुवन्नमलई सीट से डीएमके उम्मीदवार हैं. वह पांच बार इस सीट से विधायक रहे हैं. और डीएमके सरकार में खाद्य मंत्री रह चुके हैं.
आय कर विभाग (Income Tax Department) के अधिकारियों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन डीएमके के वरिष्ठ नेता और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamilnadu Assembly Elections) में उम्मीदवार ईवी वेलु (E V Velu) के ठिकानों पर छापेमारी की है. आयकर अधिकारियों ने कहा कि यह छापेमारी 6 अप्रैल के राज्य में होने वाले चुनाव के लिए "नकदी आदान-प्रदान के विश्वसनीय सूचना" पर आधारित थी.More Related News