
तमिलनाडु सरकार ने ऑक्सीजन के उत्पादन के लिए स्टरलाइट कॉपर प्लांट को 4 महीने तक खोलने की दी अनुमति
NDTV India
इस निर्णय की घोषणा आज सर्वदलीय बैठक के बाद की गई जहां एमके स्टालिन की डीएमके ने सुझाव दिया कि स्टरलाइट को तमिलनाडु में मुफ्त में ऑक्सीजन प्रदान करना चाहिए. DMK ने संयंत्र के कामकाज की निगरानी पर भी जोर दिया.
मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए तमिलनाडु (Tamil Nadu) सरकार ने तूतीकोरिन स्थित वेदांता के स्वामित्व वाले स्टरलाइट कॉपर प्लांट ( Sterlite copper smelting plant) को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. राज्य सरकार ने सोमवार को कहा कि वेदांत का स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टिंग प्लांट, जिसे साल 2018 में पर्यावरण प्रदूषण पर स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद बंद कर दिया गया था, उसे आंशिक रूप से चार महीने तक के लिए फिर से खोलने की अनुमति दी गई है. तमिलनाडु सरकार की ओर से यह फैसला तब लिया गया, जब राज्य में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गई.More Related News