![तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में 'अम्मा' की सीट पर क्या खोई प्रतिष्ठा वापस पा सकेगी AIADMK](https://c.ndtvimg.com/2021-01/br1m7km8_jayalalithaa-memorial_625x300_27_January_21.jpg)
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में 'अम्मा' की सीट पर क्या खोई प्रतिष्ठा वापस पा सकेगी AIADMK
NDTV India
जयललिता की विरासत पर काबिज होने की इस जंग में शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन (TTV Dinakaran) को अगस्त 2017 में एआईएडीएमके से निकाल दिया गया, लेकिन जब आरके नगर से चुनाव हुआ तो दिनाकरन ने खुद यहां से निर्दलीय चुनाव लड़कर बड़े मतों से जीत दर्ज की.
एआईएडीएमके (AIADMK) के लिए सत्ता में लगातार तीसरी बार काबिज होने के कठिन लक्ष्य के साथ एक और चुनौती पार्टी की प्रतिष्ठापूर्ण सीट आरके नगर (Radha Krishnan Nagar) को वापस पाने की भी है. लंबे समय का मिथक तोड़कर दोबारा एआईएडीएम को सत्ता में लाने वालीं मुख्यमंत्री जयललिता (Jayalalithaa) की दिसंबर 2016 में मौत के बाद पार्टी को गुटबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा.More Related News