तमिलनाडु में DMK बड़ी जीत हासिल करेगी, Poll Of Exit Polls का अनुमान
NDTV India
Exit polls के अनुसार एमके स्टालिन की DMK और सहयोगी 234 में से कम से कम 171 सीट सकते हैं जबकि मौजूदा समय में राज्य में सत्तारूढ़ AIADMK और उसके सहयोगी 59 सीटों तक ही सिमट सकते हैं. टीटीवी दिनाकरण की AMMK को दो सीटें मिल सकती हैं.
Poll of exit polls के अनुसार, तमिलनाडु में डीएमके के शान के साथ सत्ता में आने का अनुमान है. Exit polls के अनुसार एमके स्टालिन की DMK और सहयोगी 234 में से कम से कम 171 सीट सकते हैं जबकि मौजूदा समय में राज्य में सत्तारूढ़ AIADMK और उसके सहयोगी 59 सीटों तक ही सिमट सकते हैं. टीटीवी दिनाकरण की AMMK को दो सीटें मिल सकती हैं. राज्य विधानसभा की 234 सीटों के लिए मतदान हुआ है. कद्दावर नेता जे. जयललिता और एम करुणानिधि के निधन के बाद राज्य में यह पहला विधानसभा चुनाव है. तमिलनाडु के इन दोनों करिश्माई बड़े नेताओं के निधन से राज्य की सियासत में काफी बदलाव आया है.More Related News