तमिलनाडु में 21 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, कुछ और रियायतों का हुआ एलान
ABP News
तमिनाडु में आज कोरोना के 15 हजार 759 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23 लाख 24 हजार 597 हो गई है. कोरोना महामारी के चलते शुक्रवार को 378 लोगों की मौत हो गई.
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के आ रहे नए मामलों को देखते हुए एमके स्टालिन सरकार ने 21 जून तक राज्य में लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि, प्रतिबंधों में कुछ और रियायतों का भी एलान किया गया है. इसके साथ ही, राज्य के 27 जिलों में सरकार संचालित तस्माक दुकानों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई है. तमिनाडु में आज कोरोना के 15 हजार 759 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23 लाख 24 हजार 597 हो गई है. कोरोना महामारी के चलते शुक्रवार को 378 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद अब राज्य में कुल कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 74 हजार 802 हो गई है. तो वहीं 29 हजार 243 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.More Related News