
तमिलनाडु में सोमवार से 27 जिलों में प्रतिबंधों में और ढील देने की घोषणा, जानें किसे मिली छूट
ABP News
तमिलनाडु सरकार ने निर्माण कंपनियों को भी कार्य करने की अनुमति दे दी है. पहले इन कंपनियों के कार्यालय खोलने की अनुमति नहीं थी, जिससे कर्मचारियों के वेतन के भुगतान और निर्माण सामग्री की खरीद में भी कठिनाई हो रही थी.
चेन्नईः तमिलनाडु सरकार ने राज्य में कोविड-19 के ताजा मामलों और सक्रिय मामलों की संख्या में कमी के बाद चेन्नई निगम सहित राज्य के 27 जिलों में और ढील देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने एक बयान में कहा कि विभिन्न वर्गों के लोगों के प्रतिनिधियों से विमर्श के बाद राज्य सरकार राजधानी चेन्नई सहित राज्य के 27 जिलों में छूट देने जा रही है. छूट के तहत चाय की दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक चलाने की अनुमति है. सोमवार से लेकिन उन्हें केवल पार्सल सेवाओं की पेशकश करने की अनुमति है और लोगों को दुकानों के पास खड़े होकर चाय पीने की अनुमति नहीं है.More Related News