
तमिलनाडु में कोरोना के रिकॉर्ड 27,397 केस मिले, आंध्र प्रदेश में भी मामले 20 हजार के पार
NDTV India
तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना के नए रिकॉर्ड 27,397 के स्तर तक पहुंच गए. इस दौरान 241 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.आंध्र प्रदेश में कोरोना के 20,065 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 96 मरीजों की मौत हो गई.
तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना के नए रिकॉर्ड (Tamil nadu Corona Cases Today) 27,397 के स्तर तक पहुंच गए. इस दौरान 241 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. तमिलनाडु में कुल संक्रमितों की तादाद 13.51 लाख और मृतकों की तादाद 15,412 हो गई है.तमिलनाडु में 23,110 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छु्ट्टी दे दी गई. इसके बाद महामारी से उबर चुके मरीजों की कुल संख्या 11,96,549 हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 1,39,401 है.आंध्र प्रदेश में कोरोना के 20,065 मामले (Andhra Pradesh Corona Cases Today) सामने आए हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 12,65,439 हो गई है. इस दौरान 96 मरीजों की मौत हो गई.More Related News